सेवा के साथ जागरूकता भी जरूरी- सिंटू कटारे
सागर। गरीब-लाचार परिवारों की पीडा को अपनी पीडा समझते हुये आज भी शहर कांग्रेस सेवादल ने अपना सेवा अभियान 86वें दिन जारी रखा। सेवादल के सेवा अभियान में आज फेरी लगाने वाले और दूसरों के घरों मे सफाई कपडें-बर्तन सफाई का काम करने वाले 15 परिवारों की महिलाओं और दिव्यांग महिला को राशन वितरण कर उनके दुःख तकलीफ को थोडा सा कम किया। इस दौरान सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इन महिलाओं को जागृत करते हुये बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है ,चंद सावधानियों से ही इससे बचा जा सकता है। और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की इन परिवारों से अपील की ।
सोशल डिस्टेसिंग को विशेष ध्यान रखकर आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि सेवादल हर महिलाओं को वितरित करता आ रहा है।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, बिट्टू मिश्रा,अजय ठाकुर, अरविंद राजपूत, शैलेन्द्र नामदेव,आकाश नामदेव,आदर्श यादव,आर्यन नामदेव आदि सदस्य थे।
सागर। गरीब-लाचार परिवारों की पीडा को अपनी पीडा समझते हुये आज भी शहर कांग्रेस सेवादल ने अपना सेवा अभियान 86वें दिन जारी रखा। सेवादल के सेवा अभियान में आज फेरी लगाने वाले और दूसरों के घरों मे सफाई कपडें-बर्तन सफाई का काम करने वाले 15 परिवारों की महिलाओं और दिव्यांग महिला को राशन वितरण कर उनके दुःख तकलीफ को थोडा सा कम किया। इस दौरान सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इन महिलाओं को जागृत करते हुये बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है ,चंद सावधानियों से ही इससे बचा जा सकता है। और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की इन परिवारों से अपील की ।
पढ़े : बीना रिफायनरी के कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, बिट्टू मिश्रा,अजय ठाकुर, अरविंद राजपूत, शैलेन्द्र नामदेव,आकाश नामदेव,आदर्श यादव,आर्यन नामदेव आदि सदस्य थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें