बीना रिफायनरी के कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले

बीना रिफायनरी के  कर्मचारी और निजी शिक्षण संस्थान के संचालक सहित छह नए कोरोना पाजिटिव मरीज निकले 


सागर।  जिले में कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। आज छह  नए मरीज मिले है। वही दो मरीज डिस्चार्ज हुए।  जिले में अभी तक 290 मरीज मिल चुके है। 213 मरीजो की घर वापसी हो चुकी है। 17 कि मौत हुई। बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ सुमित रावत ने बताया कि आज जिले के बीना रिफायनरी में कार्यरत एक कर्मी की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। इसके साथ सागर के मोती नगर ,यादव कालोनी ,रामपुरा ,मकरोनिया के साथ ही गढाकोटा में एक एक पाजिटिव मरीज निकला है। इनमे सागर के निजी शिक्षण संस्थान के संचालक भी कोरोना पाजिटिव पाए गए है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



पढ़े : विश्व योग दिवस: घर-घर किया योग, ई-वर्कशाप का आयोजन



कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज

सागर । कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात शास्त्री वार्ड, शनिचरी वार्ड को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर एवं दवा का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।
 क्वारनटाइन सेन्टरों मे किया गया योग
सागर ।आयुष विभाग द्वारा जिले के क्वारनटाइन सेन्टरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करवाया गया। योग क्वारनटाइन सेन्टरों नोडल अधिकारी डॉ प्राची अग्निहोत्री ने करवाया। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive