Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कमिश्नर ने कार्यभार संभाला, नगर निगम के बने प्रशासक, कार्यालय का किया निरीक्षण

कमिश्नर ने कार्यभार संभाला, नगर निगम के बने प्रशासक, कार्यालय का किया निरीक्षण


सागर ।  कमिष्नर  जे के जैन ने शुक्रवार को  कार्यालय में सागर संभाग के कमिष्नर का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने स्थानांतरित कमिष्नर श्री अजय सिंह गंगवार से कार्यवार ग्रहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, मैजूद थे।श्री जेके जैन भारतीय प्रषासनिक सेवा के 2001 बैच के अधिकारी है। इसके पहले सदस्य राजस्व मण्डल ग्वालियर के रूप में पदस्थ थे। श्री जैन विभिन्न  महत्वपूर्ण पदों कमिष्नर शहडोल, कलेक्टर छिंदवाड़ा, कलेक्टर रायसेन के दायित्वों का कुषलतापूर्वक निर्वाहन किया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


कमिष्नर ने  कार्यालय निरीक्षण किया
 नवागत कमिष्नर श्री जेके जैन कार्यभार ग्रहण करने के पष्चात् संभागीय कमिष्नर कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पहुंचकर शाखा प्रभारियों से कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कार्यालय के व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। कार्यालय भवन में जहां छोटी मोटी मेन्टेनेस की आवष्यकता थी उसे दुरूस्त करने की निर्देष अधिकारियों को दिये।इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, अतिरिक्त संचालक विकास श्री केके शुक्ला मौजूद थे।

पढ़े : सागर मेडिकल कालेज के डीन को हटाने के निःर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की


 संभाग आयुक्त ने निगम  प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया

 म.प्र.शासन नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेष द्वारा संभागीय आयुक्त सागर को नगर पालिक निगम सागर का प्रषासक नियुक्त किया गया है। म.प्र.शासन सामान्य प्रषासन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेष दिनांक 3 जून 2020 के पालन में संभाग आयुक्त  जे.के.जैन ने शुक्रवार को पूर्वान्ह नगर निगम सागर में प्रषासक का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive