Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पिता ने कहा नाबालिग बेटी की शादी हो रही,पुलिस ने रुकवाई शादी

पिता ने कहा नाबालिग बेटी की शादी हो रही,पुलिस ने रुकवाई शादी

सागर। एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया  ने  
विशेष किशोर पुलिस ईकाई को सूचना दी कि    एमआइजी कॉलोनी पुराने आईटीओ के पास एक बाल विवाह की सूचना दी गई ।जिसमें पिता द्वारा यह सूचना दी गई थी कि मेरी बेटी की शादी उसकी मां पैसे लेकर कर रही है ।बच्ची नाबालिक है । विशेष किशोर पुलिस इकाई को दी गई तुरंत ही टीम  द्वारा स्थान पर पहुंचकर कार्यवाही की गई ।
यह मामला यूपी से लगा हुआ था इसलिए इसे महिला थाने तक भी शिकायत की गई थी। इस वजह से दोनों ही पक्ष को महिला थाना ले जाया गया । वहां पर कार्यवाही करते हुए लड़की को पहले आश्रम के लिए बोला गया पर लड़की आश्रम जाने को तैयार नहीं थी।  इसलिए फिर मां को सुपुर्द कर दिया गया।  इस तरह  टीम ने दोनों ही पक्षों को समझा कर इस बाल विवाह को रोका।  टीम में ज्योति तिवारी सतीश तिवारी मुकेश यादव चाइल्डलाइन टीम से सुषमा यादव खेमराज पटेल एवं महिला थाना प्रभारी शामिल रही। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive