बण्डा और मालथौन में मिला अमानक उर्वरक, बिक्री पर लगी रोक

बण्डा और मालथौन में मिला अमानक उर्वरक,  बिक्री पर लगी रोक

सागर । कार्यालय उपचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सागर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जून बुधवार को मेसर्स मोदी ट्रेडस प्रो बीतेश जैन बरोदियाकलॉ, मालथौन, मेसर्स वंदना ट्रेडर्स प्रो. जिनेन्द्र कुगार जैन गालथौन, के यहाँ से इन्टरनेशनल लिमि. सिकन्द्राबाद (तेलंगाना) कम्पनी का सि.सु.फा. के उर्वरक नमूने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मालथौन द्वारा एवं मेसर्स दिनेश कुमार जैन, बण्डा प्रो दिनेश कुमार, के यहाँ से आई.पी.एल. लिमि. कम्पनी का डीएपी का उर्वरक नमूना वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बण्डा द्वारा लिये गये थे । 

बीना रिफायनरी सहित सागर जिले में  6 नए पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 307
कटरा और भीतर बाजार में मिले मरीज


जो प्रयोगशाला द्वारा अमानक परिणाम प्राप्त हुये है प्राप्त परिणाम के आधार पर संबंधित संस्था, कम्पनी को कारण बताओ नोटिस एवं विक्रय प्रतिबंध किया गया है।    

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive