Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षाएं ,मंगलवार से, परीक्षार्थियों की होंगी स्क्रीनिग

हायर सेकेंडरी  की शेष परीक्षाएं  ,मंगलवार से, परीक्षार्थियों की होंगी स्क्रीनिग

सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकंडरी की परीक्षा कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित की गई थी।  जो 9 जून से प्रारंभ होंगी और 16 जून तक चलेंगीं ।  जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर महेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया कि इसके लिए समस्त आवश्यक उपाय कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर जिले में किए गए हैं । डॉक्टर तिवारी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने परीक्षा हेतु समस्त टीमों का गठन किया गया है जिससे सभी छात्रों की थर्मल स्कैनिंग सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा जाएगा।  उन्होंने बताया कि समस्त शालाओं में सोशल डिस्टेंस के हिसाब से निशान लगाए गए हैं जिनमें विद्यार्थी खड़े होकर थर्मल स्कैनिंग कराकर परीक्षा हाल में पहुंचेंगे।

एबीपी न्यूज़
पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह के नाम से अफवाह ,सावधान रहें

डॉक्टर तिवारी ने बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करा दिया गया ।  उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर कंटेनमेंट क्षेत्र के छात्रों, शिक्षकों एवं अधिकारियों को बाहर आने के लिए उनके आदेश एवं प्रवेश पत्र ही मान्य किए जाएंगे।  उन्होंने समस्त परीक्षार्थियों से अपील भी की है कि वह परीक्षा के 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ।  तिवारी ने बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर बोर्डों के द्वारा भी जानकारी दी गई है जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय एवं सोशल डिस्टेंस से किस प्रकार से बचा जाना है । समस्त प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है डॉ. तिवारी ने बताया कि सोमवार को समस्त परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण कराकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई एवं केंद्र अध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive