Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: सर्दी-बुखार की जानकारी छिपाई ,डॉक्टर का क्लिनिक सील, मामला दर्ज, मरीज को निकला कोरोना पाजिटिव

सागर: सर्दी-बुखार की जानकारी छिपाई ,डॉक्टर का क्लिनिक सील, मामला दर्ज, मरीज को निकला कोरोना पाजिटिव


#COVID19_SAGAR

सागर। कोविड 19 को लेकर सरकार की गाईडलाईनो का कई जगह पालन नही किया जा रहा है। खासतौर से निजी क्लीनिकों में मरीजो के इलाज की जानकारी प्रशासन को नही दी जा रही है। एक ऐसे ही मामले में प्रशासन की टीम ने निजी क्लिनिक सील करवाया और जानकारी छिपाने सबंधी  मामला दर्ज कर डाक्टर और स्टाफ को 14 दिन होम क्वारेन्टीन करने के निर्देष दिए।
सागर के नमकमंडी स्थित प्रसिद्ध डॉक्टर सतनाम सिंह का क्लिनिक है। यहां पर शनिचरी टोरी की एक लड़की का इलाज डॉ तेजिंदर सिंह ने 5-6 जून को किया था। उसको सर्दी खांसी के लक्षण थे। इसकी जानकारी प्रशासन को नही दी गई। इसके बाद इस मरीज की जांच रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव निकला। 

पढ़े : तेंदूपत्ता पर मौसम की मार,गुणवत्ता हुई प्रभावित, बीड़ी/तेंदुपत्ता  कारोबारियों को अब इसकी भी चिंता

पढ़े : सफाई करने वाली कम्पनी "हाईट" के खिलाफ होगी FIR, बीएमसी में कोविड के अलावा अन्य रोगों का भी इलाज अब होगा

आज सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया,उपायुक्त प्रणय कमल खरे, सीएमचओ डॉ आई एस ठाकुर और पुलिस की टीम क्लिनिक पहुची। सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया के अनुसार निजी क्लीनिकों या मेडिकल स्टोर्स पर सर्दी खासी बुखार के कोई मरीज आता है तो उसकी जानकारी प्रशासन को देना जरूरी है। डॉ तेजेन्द्र सिंह ने यह जानकारी छिपाई। मरीज कोरोना पाजिटिव निकला। इसके तहत क्लिनिक सील कर ,संचालक के खिलाफ मॉम्ला दर्ज कराया जा रहा है। 


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive