Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आपदा में मानवता के रास्ते पर आगे बढता कांग्रेस सेवादल

आपदा में मानवता के रास्ते पर आगे बढता कांग्रेस सेवादल

सागर। कोरोना काल और आर्थिक मंदी के दौर में सेवादल जरूरतमंदों को राशन बांट राष्ट्रधर्म का पालन करने मे आज भी व्यस्त रहा। 
अपने अभियान के आज 73 वे दिन कांग्रेस शहर सेवादल ने दयानंद वार्ड और शुक्रवारी वार्ड के जरूरतमंद-लाचार और छोटे-मोटे काम करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले परिवारों की महिलाओं और नेत्रहीन-दिव्यांग व्यक्तियों को राशन वितरित किया।

पढ़े : सागर: बेटी को परेशान करने वाले की पिता ने की हत्या ,अंधे कत्ल का खुलासा


पढ़े : सुरखी की चुनाव कोर कमेटी गठित,मंत्री राजपूत,पारुल साहू, मोकलपुर आदि शामिल
काँग्रेस  छोड़ने वालो को भी मिला स्थान

सेवादल के सेवा अभियान की खबर समाचार पत्रों के माध्यम से पढकर सदर निवासी अमित यादव ने सेवादल की आर्थिक मदद की ।
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये और इन परिवारों को अन्य सावधानियों से अवगत कराकर राशन का वितरण किया गया।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कि सेवादल का सहयोग अभियान फिलहाल जारी रहेगा जब तक जीवन पूर्णतयः पटरी पर नही आ जाता। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,शैलेन्द्र नामदेव ,आर्यन ,आकाश,आर्दश, हनी,मोंटी साहू आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive