Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: पुराने विवाद के चलते हुई थी हत्या,देशी कट्टे से फायर चूका,तो लाठियों-पत्थर से कुचला

सागर: पुराने विवाद के चलते हुई थी हत्या,देशी कट्टे से फायर चूका,तो लाठियों-पत्थर से कुचला


सागर । सागर जिले के केसली में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पारिवारिक मनमुटाव  पुरानी रंजिश के चलते हुई थी हत्या। आरोपी के देशी कट्टे के फायर से बच जाने पर लाठियों और पत्थर से मारकर घटना को अंजाम दिया गया था। 
पुलिस के मुताबिक  25.05.2020 को ग्राम नन्ही देवरी में बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब30 साल का शव बरामद हुआ था।  जिसके सिर में आंख के ऊपर पीठ में चोटों के निशान थे। मृतक की फोटो प्रसारित की गई थी, मृतक का पीएम सीएचसी केसली में कराया गया था।  सोशल साईट पर व्यापक प्रचार प्रसार हो जाने से देवरी नगर में अज्ञात युवक के परिजन उसे देखकर थाना
देवरी पहुंचे जहां से उन्हें अविलंब थाना केसली भेजा गया जिन्होनें मृतक को अरविंद पिता धन्नू प्रजापति के रूप में शिनाख्त किया था। जिसके सिर, माथे एवं शरीर पर आई चोटों से मृत्यु होना पाकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्द अपराध क्रं. 111/2020 धारा 302,201 भादवि के अंतर्गत पंजीबध्द किया गया। 

पढ़े : सागर :  पाँच नए मरीज मिले,बीएमसी और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की कलेक्टर ने, अव्यवस्थाओं के हुए वीडियो वायरल

इस अंधे कत्ल को सुलझाने के लिये  पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने  अति. पुलिस अधीक्षक बीना  विक्रम सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देवरी अजीत पटेल के नेतत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन थाना प्रभारी एम.के. जगेत के नेतृत्व में किया गया। मृतक की शिनाख्दगी के उपरांत उसके संबंध में जानकारी जुटाने हुये सायबर सेल की मदद से तकनीकी जानकारी ली गई एवं मृतक से संबंधित पूर्व घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ते हुये विवेचना की गई,। तो पाया गया कि दिनांक घटना को मृतक अरविंद नन्ही देवरी के गब्बर राजपूत नि. नन्ही
देवरी के संपर्क में था एवं उसी के साथ देवरी से मोटर साईकल पर नन्ही देवरी आना पाया गया था। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


गब्बर सिंह ने अपने साथी नौकर कमल साहू के साथ पुराने परिवारिक मन मुटाव के कारण मृतक अरविंद को विश्वास में लेकर नन्ही देवरी लाकर पहले कट्टा से फायर किया किंतु निशाना न लगने से लाठी एवं पत्थर से मार कर उसकी हत्या कर दी एवं शव को बंद पड़े उप स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे फेंक दिया था। आरोपी गब्बर एवं कमल की निशादेही पर देशी कट्टा, लाठी, मृतक का मोबाईल फोन एवं मोटर साईकल इत्यादि बरामद कर ली गई हैं एवं आरोपीगब्बर सिंह एवं कमल साहू को गिरफ्तार किया गया हैं। जिन्हें न्यायालय पेश किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अंधे कत्ल को सुलझाने वाले पुलिस दल को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई हैं।  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी केसली निरीक्षक एम.के. जगेत, थाना प्रभारी महराजपुर उनि चंद्रजीत
यादव, उपनिरी. दिनेश कुमरे, पउनि सत्यव्रत धाकड़, आरक्षक सौरभ रैकवार सायबर सेल सागर, आरक्षक अमर तिवारी सायबर सेल सागर, आरक्षक- जितेन्द्र, हुकुमसिंह, आसिफ, पवन, संतोष, जितेन्द्र, साकेत, मआर.
अनामिका, नीलम थाना देवरी से आर. राजीव ,थाना महराजपुर से आर. जितेन्द्र परते का सराहनीय कार्य रहा।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive