Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: बेटी को परेशान करने वाले की पिता ने की हत्या ,अंधे कत्ल का खुलासा


सागर: बेटी को परेशान करने वाले की पिता ने की हत्या ,अंधे कत्ल का खुलासा


सागर । सागर जिले के रहली थाना  क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। दरअसल आरोपी की बेटी को मृतक परेशान करता था। इससे नाराज पिता ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने आज मीडिया के सामने घटना का खुलासा किया। इस मौके पर  asp विक्रम सिंह sdop अनुराग पांडेय मौजूद थे। रहली पुलिस द्वारा 48 घंटे को गीतर अंधे कत्ल का पर्दाफास किया गया।
पुलिस के मुताबिक द्वारा 4  -5 जून की दरम्यानी रात करीब 01:00 बजे ग्राम घाट  पिपरिया में हल्ले उर्फ नरेन्द्र पटेल 24 साल की घर की दहलान में सोते समय किसी अज्ञात  व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से सिर मारकर हत्या कर दी।  सूचना पर  धारा 307, 302 ताहि पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इसके लिए एक टीम गठित की गई। 

पढ़े : कैंट बोर्ड सागर  कोविड-19 से लड़ने में हो रहा है सफल

इस अंधे  हत्या कांड को सुलझाने में रहली  पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल घाट
पिपरिया में  बारीकी से हर एक पहलू पर तत्परता पूर्वक गहन एवं मनोवैज्ञानिक तरीके  से पूछताछ करने पर  पता चला कि गांव के ही रवि  बसोर  की लडकी को  हल्ले उर्फ नरेन्द्र पटेल के द्वारा परेशान करने किया जाता था। इससे रवि नाराज था।घटना दिनांक के समय रवि उम्र 36 साल ने  गुस्से में आकर नरेंद्र पटेल को दहलान मे सोते समय कुल्हाड़ी  से सिर में मारकर हत्या करना दी। आरोपी ने हत्या करना 
स्वीकार किया और घटना  में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।  हालाकि आरोपी पक्ष द्वारा इस आशय की कोई सूचना/रिसोर्ट थाना पर नही की गई है, कि मृतक हल्ले उर्फ नरेन्द्र इसकी लडकी को परेशान
कारता था। 

एबीपी न्यूज़
पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह के नाम से अफवाह ,सावधान रहें
मंत्री गोविन्द राजपूत ने कहा फेंक न्यूज़


इस " अंधे हत्या कांड" को थाना रहली मुलिस टीग के द्वारा पेश करने पर गिरफ्तार करने में थाना रहली पुलिस टीम  थाना प्रभारी  निरीक्षक अरविन्द कुमार चोबे ,उप निरीक्षक सत्येंद्र यादव,  उपनिरी रिको राठौर, सउनि बालकृष्ण यादव, आरक्षक काशी राम, संजय मिश्रा उमाशंकर जाटय , निशात सिह, रविशंकर ,  संजय जाट , अमित, खिलानसिह दीपक जैन टीम का कार्य सराहनीय रहा। एसपी ने इसके लिए दस हजार रुपये का इनाम भी रहली की पुलिस टीम को दिया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive