Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक पलटा, तीन की मौत, सात घायल ,शाहगढ की घटना

पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक पलटा, तीन की मौत, सात घायल ,शाहगढ की घटना

सागर ।  सागर जिले के शाहगढ थाना अंतर्गत हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में  घाटी पर पशु आहार से भरे ट्रक के पलटने से तीन युवकों की मौत हो गई है ,जबकि सात अन्य घायल बताये गए हैं । जिनके लिए छतरपुर जिला चिकित्सालय में उपचार कराने  हेतु भर्ती कराने रवाना किया गया है । सभी एक ही परिवार के बताये गए हैं जो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात अपने घर जा रहे थे । 

पढ़े : MP: 18 जनपदों के सीईओ/विकास खण्ड अधिकारियों के तवादले,तीन सागर के भी शामिल

पढ़े: सागर: चना खरीदी में गड़बड़ी ,खरीदी केंद्र  प्रभारी,सर्वेयर और आपरेटर पर FIR दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर मे पशु आहार लेकर जा रहा ट्रक हीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित साठिया की घाटी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिसमें सवार शंकवार परिवार के गौरव, सुनील, राहुल की मौत हो गई । जिनकी उम्र 19 से 24 साल के बीच की बताई गई है । वहीं शैलेंद्र, मनीष, महेश समीर, करण, विपिन, और एक अन्य घायल बताये गए हैं । सभी घायलों को जिला चिकित्सालय छतरपुर भिजवाया गया है । ट्रक चालक और क्लीनर  मौके से फरार हो गया है ।



---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive