जयमाला के समय पहुची टीम और रुकवाया बाल विवाह
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर में टोटल लॉक डाऊन अभी लागू नही, आपदा प्रबंधन के इस सुझाव के परीक्षण के उपरांत लिया जाएगा निर्णय :कलेक्टर दीपक सिंह
जब यह 18 वर्ष की हो जाए तब उसका विवाह करना घर वाले मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। सभी अपने अपने तरीके से हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। पर हम उन सब की बातों को दबाकर समझा कर उन्हें यह बाल विवाह करने के लिए मना कर रहे थे। तभी गांव के कुछ लोग जो समझदार पढ़े-लिखे थे उन्होंने आकर हमारा सहयोग किया और दोनों ही पक्षों को समझाया कि मैडम सच बोल रही है मबअभी अच्छी की शादी मत करो और हम सब तुम्हारा बाद में सहयोग करेंगे और शादी करवा देंगे इस तरह हमने दोनों ही परिवारों को समझाया। बड़ी मशक्कत के बाद हम यह बाल विवाह रोक पाए। टीम में शामिल ज्योति तिवारी साजिद हुसैन सतीश तिवारी मुकेश यादव महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वर्षा ठाकुर योगेश राठौर सोनम रजक खेमराज पटेल बरायठा स्टाफ शामिल रहा । यह विवाह बंसल समाज में हो रहा था बालक का बालक था और लड़की की उम्र 16 वर्ष थी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें