Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भारी बरसात मे भी जारी रही कांग्रेस सेवादल की राशन सेवा

भारी बरसात मे भी जारी रही कांग्रेस सेवादल की राशन सेवा

सागर। कोरोना महासंकट के कारण आर्थिक संकट में रोजी रोटी के लिये परेशान होते गरीब और छोटे-मोटे व्यवसायियों को सेवादल ने राशन वितरण कर मानवता का परिचय दिया।
आज भारी बरसात के बीच भी आटो रिक्शा से पहुंचकर कंटेनमेंट एरिया के मुन्ना ड्राइवर की सूचना पर और बारह मुहाल के रामलाल चौरसिया की सूचना पर 8 परिवारों की कांग्रेस सेवादल ने तत्काल ही राशन से मदद की।
संपूर्ण सावधानियों को ध्यान रखते हुये राशन का वितरण किया गया और भारी बरसात ने विघ्न जरूर डाला पर सेवादल की सेवा को रोक नही पायी। 

पढ़े:  फफूंद लगे खाने के मामले में एक कर्मचारी निलंबित, विधायक शेलेन्द्र जैन ने की बीएमसी की समीक्षा

पढ़े : सागर मेडिकल कालेज के डीन को हटाने के निःर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि वितरण कर इन परिवारों को जरूरी सावधानियों से भी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव, आकाश नामदेव,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,शैलेन्द्र नामदेव, नवीन,आर्दश,आर्यन आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive