Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मानव सेवा शतक की ओर बढता शहर कांग्रेस सेवादल




मानव सेवा शतक की ओर बढता शहर कांग्रेस सेवादल

सागर। लगातार 95 दिन से गरीब-लाचार-जरूरतमंदों की राशन वितरण करके जो मिशाल कायम की है उसकी प्रशंसा पूरे शहर के समाजसेवी और राजनैतिक संगठन कर रहे है।
इसी श्रृंखला में आज भी सेवादल ने 12 जरूरतमंद परिवार,जो कि शासन-प्रशासन की अनदेखी से बहुत परेशानी में थे,उन्हे राशन वितरण कर उनकी परेशानी को कम करने का छोडा सा प्रयास किया। यह परिवार शहर के वल्लभनगर,गांधीचौक, इतवारी वार्ड के रहवासी मजदूर परिवार है। सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन करते हुये इन परिवारों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को भी आग्रह किया गया।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, बिट्टू मिश्रा,आदर्श यादव,अरविंद राजपूत, अजय ठाकुर,अरिहंत जैन आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive