Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राष्ट्रीय एकता और पीडितो की सेवा-संकल्प के साथ सेवादल ने शान से फहराया तिरंगा

राष्ट्रीय एकता और पीडितो की सेवा-संकल्प के साथ सेवादल ने शान से फहराया तिरंगा 


सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष  लाल जी देसाई एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सत्येंद्र यादव की मंशाअनुरुप प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होंने वाला ध्वजवंदन काय॔क्रम मां महलवार देवी मंदिर प्रांगण मोंगा वंधान के पास आयोजित किया गया ध्वजारोहण मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी केसचिव अमित दुबे राम जी ने किया ।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रामजी दुबे ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर डाॅ नारायण सुब्बाराव जी हार्डीकर ने सेवादल का गठन किया था उस समय से आज तक लगातार सेवादल सामाजिक सरोकार के कामों मे सेवा भावना से लगा हुआ है आज के इस भयानक त्रासदी मे भी कांग्रेस सेवादल सागर शहर लगातार 66 दिनों से दीन जनो को जरूरत मंदों की सेवा में राशन सामग्री वितरण और भी परेशान लोगों की सेवा करते हुए मै और आप देख रहे हैं ।

पढ़े : सागर :बीएमसी से 7 मरीज स्वस्थ हुए, घर लौटे,
भाग्योदय तीर्थ सहित चार कन्टेनमेट क्षेत्र खत्म ,होम क्वारेन्टीन को मिलेगा ,होम क्वारेंटाइन पीरियड नोटिस

कार्य क्रम को मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल एवं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डाॅ संदीप सबलोक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सागर सेवादल परिवार जिस मुस्तेदी से काय॔ कर रहा है बधाई का पात्र हैं ।प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू ने कहा कि सेवादल के साथियों को इस प्रकार से काय॔ करना है कि अपना धयान भी को रखना है और सेवा भी करना है ।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव राजाराम सरवैया जिला कांग्रेस कमेटी के काय॔ वाहक अध्यक्ष गोव॔धन रैकवार  ओमप्रकाश पंडा महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती हेमकुमारी पटेल ब्लाक अध्यक्ष कल्लू पटेल नितिन पचौरी मुकुल शर्मा अरुण साहू जयदीप यादव प्रवीण यादव मीरा अहिरवार लीला अहिरवार उर्मिला भागवाई केशर बाई गेंदा बाई काशी बाई चंपाबाई आदश॔ यादव संजू अहिरवार अजब ठाकुर नब्बू यादव बल्लू सहित अन्य लोग शामिल हुए काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया काय॔क्रमका संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive