सागर : पाँच नए मरीज मिले,बीएमसी और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की कलेक्टर ने, अव्यवस्थाओं के हुए वीडियो वायरल

सागर :  पाँच नए मरीज मिले,बीएमसी और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की कलेक्टर ने, अव्यवस्थाओं के हुए वीडियो वायरल

#COVID19_SAGAR

सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 5 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें 78 वर्षीय पुरूष सदर बाजार, 53 वर्षीय महिला सदर बाजार, 55 वर्षीय महिला गढ़ाकोटा, 40 वर्षीय पुरूष रजाखेड़ी एवं 24 वर्षीय महिला भगतसिंह वार्ड शामिल है। 
उधर सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 186 हो चुकी है। इनमे 88 स्वस्थ्य होकर घर वापिस जा चुके है । कुल 9 मौते हो चुकी है।

पढ़े : पूर्व विधायक पारुल साहू पहुची गेंहू उपार्जन केंद्र पर,सुनी किसानों की समस्याएं


बीएमसी की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित हो: कलेक्टर 

सागर। उधर सागर में बीएमसी में अव्यवस्थाओं के लगातार वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है।  हॉस्पिटल में साफ सफाई से लेकर खानेपीने में गड़बड़ियों के वीडियो सोशल मीडिया में घूम रहे है। कलेक्टर दीपक सिंह ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा  और   बीएमसी की समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित हो इसके निर्देष दिए।
कलेक्टर श दीपक सिंह ने सोमवार को कलेक्टर चैम्बर में स्वास्थ्य विभाग की आयोजित बैठक में दिये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेष जैन, जिला पंचायत सीईओ  इच्छित गढ़पाले, बीएमसीके डीन डा. जीएस पटेल, संयुक्त कलेक्टर  आदित्य शर्मा, सिविल सर्जन डा. व्ही के तोमर, डा. पिप्पल, डा. मनीष जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


स्वास्थ विभाग की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति की सम्पूर्ण जानकारी ही कोरोना बीमारी प्रथम उपचार है क्योकि जब तक पीड़ित व्यक्ति की इतिहास पता नही चलेगा तब तक उसके रोग के फैलने कारण नही ज्ञात हो सकता। उन्होंने निर्देष दिये कि जितने भी प्रतिदिन कोरोना पीड़ित व्यक्ति मिलते है उनकी हिस्ट्री का तत्काल पता लगाकर उस पर कार्य करना है। कलेक्टर ने निर्देष दिये कि जिला चिकित्सालय के डाक्टरों एवं पैरामेडीकल स्टॉफ का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। उन्होंने निर्देष दिये कि दलों का गठन कर बड़े बड़े समूदायों में सर्वें कराकर उनकी सर्दी, खार्सी, बुखार की जानकारी ली जाये एवं जिस व्यक्ति को लगता है कि उसको जांच की आवष्यकता है तो उसे तत्काल बीएमसी भेजा जाये। उन्होंने बीएमसी में भर्ती कोरोना से पीड़ित मरीज से जानकारी बीएमसी के दल द्वारा लेकर कंट्रोल रूम में प्रतिदिन प्रस्तुत करे। कलेक्टर श्री सिंह ने आषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा सर्वें कराकर उनका डेटा सार्थक एप पर अद्यतन करें। उन्होंने बीएमसी एवं जिला चिकित्सालय की सभी आवष्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप संचालन करने के निर्देष दिये। कोई भी पीड़ित व्यक्ति परेषान न हो ऐसे उपाए हमें करने होंगे। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें