Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सच्चा साथी बनकर उभरा कांग्रेस सेवादल

सच्चा साथी बनकर उभरा कांग्रेस सेवादल

सागर। अपने सेवा अभियान के 65वें दिन शहर कांग्रेस सेवादल ने कामकाजी महिलाओं को,जो घर-घर जाकर काम करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करती है,उन्हे राशन वितरण कर इन परिवारों की पीडा करने की छोटी सी कोशिश की।शासन प्रशासन की अनदेखी से आक्रोशित इन परिवारों की महिलाओं ने ताली बजाकर सेवादल का अभिवादन किया। राशन में आटा,दाल,चावल, दूध,बिस्किट आदि का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुये किया गया। 

पढ़े :पूर्व विधायक पारुल साहू पहुची गेंहू उपार्जन केंद्र पर,सुनी किसानों की समस्याएं


सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने शहर में अन्य भी सामाजिक संगठनों का भी आज अभिनंदन भी किया जो इस विषम परिस्थिति में मानवता का परिचय दे रहे है और उन्होने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडा धर्म है सभी को इस धर्म का त्याग और सत्य के रास्ते पालन करना चाहिए।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप पचौरी,आकाश नामदेव,आर्यन नामदेव,अजय ठाकुर , नवीन,प्रवीण यादव आदि उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive