Editor: Vinod Arya | 94244 37885

93 दिनों से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करता कांग्रेस सेवादल

93 दिनों से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करता कांग्रेस सेवादल

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष  लाल जी देसाई एवं सेवादल के प्रदेश नेतृत्व की मंशा अनुरुप प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होंने वाला ध्वजवंदन कार्यक्रम आज काकागंज वार्ड में झंडा चौक पर सेवादल सागर शहर के पूर्व अध्यक्ष सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी  राजा राम सरवैया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्य क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पं लक्ष्मीनारायण सोनकिया जी ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी ,महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती हेमकुमारी पटेल मनोज पवार  ,दुलीचंद सकवार चंद्रभान अहिरवार जयदीप यादव प्रवीण यादव आदित्य अन्नू पोषाक मीरा अहिरवार लीला अहिरवार राजिया खान केशर बाई गंगाबाई भागवाई त्रिवेणी अजय ठाकुर आदि कार्य कर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे द्वारा आयोजित किया गया कार्य क्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया ।

पढ़े : सागर :कोरोना का कहर 19 नए मरीज मिले, जिले में 21 वी मोत ,आंकड़ा बढ़कर हुआ 356

तत्पश्चात् 93 दिनों से चली आ रहे अपने सेवा अभियान को जारी रखते हुये आज राजीवनगर वार्ड , वल्लभनगर वार्ड और संत रविदास वार्ड के 15 परिवारों को राशन वितरण कर मानवता का परिचय दिया।सेवा अभियान में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया,अरविंद राजपूत, आदर्श यादव,प्रदीप यादव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com