Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में 9 नए मरीज मिले, इनमे कोर्ट का क्लर्क, महिला शिक्षक शामिल, महुआखेड़ा में मजदूर मिला संक्रमित

सागर में 9 नए मरीज मिले, इनमे कोर्ट का क्लर्क, महिला शिक्षक शामिल, महुआखेड़ा में मजदूर मिला संक्रमित


सागर । सागर में शनिवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ।जिनमें कोर्ट के 35वर्षीय क्लर्क पॉजिटिव पाये गए। ये तिली रोड के निवासी हैं । इसके अलावा चकराघाट से 30 साल के इलेक्ट्रिक दुकान संचालक, सदर  निवासी 40 वर्षीय पुरूष , राजाबिलहरा के महुआखेड़ा के 40 साल के मजदूर , 20 साल के केटरिंग संचालक , तिली के 38 साल के चाट के दुकानदार , तिलकगंज के 26 साल के किराना व्यवसायी , तिली की ही 39 साल की महिला शिक्षक और लाजपतपुरा वार्ड की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं । आज दो मरीज ठीक हुए । 
सागर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 336 हो गई है। 

पढ़े : ड्यूटी के दौरान हुई पुलिस कर्मी की मौत ,एसपी ने मुक्तिधाम में पहुचकर दी श्रद्धांजलि

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज
कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात एमआईजी-57 से एमआईजी-48 तक, फैज 1, सनराइज मेगासिटी केंद्र विद्यालय 3 के सामने, बाघराज वार्ड, थाना मोतीनगर, प्रदीप सेमरवाले के घर से राकेश सुत वाले के घर तक, पलोटन स्कूल के सामने, इतवारा बाजार, लक्ष्मीपुरा वार्ड क्रमांक 42, थाना कोतवाली, विजय जाटव के घर से राजकुमार हरियानी के घर तक, झांसी रोड़ राठौर बंगले के सामने, गुरु गोविंद वार्ड, थाना कैंट को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com