सागर : 9 पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या 365 हुई
सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 9 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमे बैंककर्मी से संक्रमित होने वाके दो मरीज है।
जिसमें 75 वर्षीय महिला संत रविदास वार्ड, 55 वर्षीय महिला बड़ा बाजार, 59 वर्षीय पुरुष मनोरमा कालोनी मकरोनिया, 59 वर्षीय पुरुष एकता काॅलोनी, 45 वर्षीय महिला शनिचरी वार्ड, 53 वर्षीय पुरुष गुरूगोविन्द सिंह वार्ड, 31 वर्षीय पुरुष शिवाजी वार्ड, 65 वर्षीय पुरुष सदर बाजार एवं 26 वर्षीय पुरुष जरूवाखेड़ा जिला सागर निवासी शामिल हैं।
सागर जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 365 हो गई है। अभी तक 21 मरीजो की मौत हो चुकी है।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज
कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात धर्मेंद्र सेन के मकान से दौलत गोस्वामी के मकान तक गोस्वामी मंदिर इंदिरा नगर वार्ड थाना सिविल लाइन, पंकज तिवारी के मकान से सतीश चैक से के मकान तक सनराइज टाउन, प्रकाश चैरसिया के मकान से विजय चैरसिया के मकान तक शिव विहार कॉलोनी तिली वार्ड थाना सिविल लाइन, रामकृष्ण सेन के मकान से छेदी बाबू के मकान तक जैन धर्मशाला काकागंज बाद थाना मोती नगर, राम चरण रैकवार एडवोकेट के मकान से भैयालाल अहिरवार के मकान तक मोंगा बधान रोड थाना मोती नगर, बद्री महाराज की दुकान से राजेश पवार की दुकान तक रावत मार्केट श्री राम चैक मोहन नगर वार्ड थाना मोती नगर, मोहम्मद रफी के मकान से इंजीनियर नरेंद्र यादव के मकान तक कमरिया फर्श केशव गंज वार्ड थाना मोती नगर, दिनेश यादव के मकान से राजा ठाकुर के मकान तक छत्रसाल अखाड़े के पास रामपुरा वार्ड थाना कोतवाली, जगदीश प्रसाद अहिरवार के मकान से द्वारका प्रसाद अहिरवार के मकान तक गुरुद्वारा के सामने वाली गली भगवानगंज वार्ड थाना कैंट, गायत्री किराना से रामू कैमया के मकान तक गुरु गोविंद सिंह वार्ड थाना कैंट को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें