सागर में 9 नए पाजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा 301,चार हुए डिस्चार्ज

सागर में 9 नए पाजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा 301,चार हुए डिस्चार्ज

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। वही आंकड़ा बढ़कर 301 हो गया है। आज 9 नए केस  पाजिटिव मिले। वही चार डिस्चार्ज हुए। 
डॉ सुमित रावत ने बताया कि  सागर जिले में दो मरीज बीना में सागर के लक्ष्मीपुरा जेन मोराजी के पास दो, एक एक मरीज विजय टाकीज ,सोमनाथपुरम,मच्छरयाई ,साईंखेड़ा और विवेकानंद  वार्ड में मिला। आज चार मरीज डिस्चार्ज किये गए है। 
जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 301 हो गई। अभी तक 18 मरीजो की मौत हो चुकी है।जबकि 216 मरीज स्वस्घ्य होकर घर वापिस जा चुके है। 

पढ़े : MP: चार पुलिस अधीक्षकों के तबादले,सागर एसपी अमित सांघी का तबादला निरस्त

कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज
कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात मुन्नालाल तिवारी के घर से संतोष झडले के घर तक, बाईसा मोहल्ला, नरयावली नाका वार्ड, थाना मोतीनगर को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर एवं दवा का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive