Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल का 84 वे दिन सेवा अभियान जारी

सेवादल का 84 वे दिन सेवा अभियान जारी

सागर। कोरोना महासंकट से पूरे देश में व्याप्त आर्थिक संकट में कांग्रेस सेवादल ने आज 84वें दिन भी अपने सेवा अभियान को जारी रखा। सेवादल ने मोतीनगर और राजीव नगर वार्ड के 15 जरूरतमंद परिवारो की महिलाओं को राशन वितरित किया।राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया जाता है। 
आज राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर सेनेटाइजर, मास्क आदि भी इन जरूरतमंद परिवारों को भी वितरित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: नाबालिग के साथ छेड़छाड करने वाले आरोपी को सश्रम कारावास

पढ़े : डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस


आज धर्मरक्षा संगठन और गौ कंमाडो फोर्स के सूरज सोनी ने सेवादल की सेवा अभियान को प्रोत्साहित करने सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को सम्मानित किया। इस अवसर पर सिंटू कटारे ने कहा कि यह मेरा नही पूरी सेवादल परिवार का सम्मान है।  सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये इन परिवारों को कोरोना से बचाव में प्रयुक्त अन्य सावधानियों से भी जागृत किया गया। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, अक्षय मिश्रा,चिंटू साहू ,अरविंद राजपूत, अजय ठाकुर,आर्दश यादव आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive