Editor: Vinod Arya | 94244 37885

78 दिनों से गरीबों के बीच कांग्रेस सेवादल

78 दिनों से गरीबों के बीच कांग्रेस सेवादल

सागर। दिहाडी मजदूरों के 15 परिवारों को राशन देकर आज शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने सेवा अभियान के 78 दिन पूरे किये।
पिछले ढाई महीने काम ना मिलने से परेशान इन परिवारों की स्थिति बडी ही दयनीय थी,सेवादल ने इनके दुःख को बांटते हुये राशन देकर इनकी तकलीफ को कम किया राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि सम्मिलित होता है। इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि देश को संकट से बाहर निकलना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी होती है ,हर नागरिक अपने स्तर पर मदद कर देशसेवा कर सकता है साथ ही साथ अध्यक्ष ने सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियों से भी इन परिवारों को जागृत कराया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

आज शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,पार्थ चाचोंदिया, आकाश,अंकित,आदर्श,आर्यन,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,कपिल गोंलदाज,बिट्टू मिश्रा आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive