Editor: Vinod Arya | 94244 37885

72 दिनों में कांग्रेस सेवादल की सेवा जारी

72 दिनों में  कांग्रेस सेवादल की सेवा जारी

सागर। गरीबों के सच्चे साथी के पर्याय के रूप में कार्य करते हुये कांग्रेस सेवादल ने अपने सहयोग अभियान के आज 72 वें दिन चंद्रशेखर वार्ड,पंतनगर वार्ड और बडा करीला के जरूरतमंद और लाचार 20 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित किया। करीब एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि इन परिवारों को वितरित कर इन्हे सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियों से भी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने अवगत कराया। तत्पश्चात् सेवादल अध्यक्ष ने रविशंकर वार्ड निवासी के एक अतिगरीब परिवार की आर्थिक मदद भी की।

पढ़े :कमिश्नर - कलेक्टर ने किया बीएमसी, जिला चिकित्सालय ,फीवर क्लीनिक का निरीक्षण ,कराई अपनी भी स्क्रीनिग

आज सेवादल को इस सेवा अभियान के  72 दिन पूर्ण हो गये है इस अभियान में शहर के हर कोने में जाकर सेवादल ने जरूरतमंदों की मदद की है इस दौरान करीब 1500 परिवारों तक सेवादल ने मदद पहुंचायी है ।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,आदर्श यादव,शैलेंद्र नामदेव,अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive