सागर :बीएमसी से 7 मरीज स्वस्थ हुए, घर लौटे, भाग्योदय तीर्थ सहित चार कन्टेनमेट क्षेत्र खत्म , होम क्वारेन्टीन को मिलेगा ,होम क्वारेंटाइन पीरियड नोटिस
सागर । सागर जिले के लिए सोमवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 07 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की सोमवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। 06 मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने पुष्प वर्षा और तालिया बजाकर मरीजों का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेश पाण्डे, अधीक्षक डा. पिप्पल, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेश पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।
अब डिस्चार्ज होने वाले 07 मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 88 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है।
पढ़े : केंट क्षेत्र का निरीक्षण किया ब्रिगेडियर ने दिए आवश्यक निःर्देश
सागर के चार कन्टेनमेट क्षेत्र समाप्त
सागर जिले में मरीजो के स्वस्थ्य होने की संख्या बढ़ने के साथ ही अब कन्टेनमेट क्षेत्रो को भी खत्म किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सिंह ने आज चार कन्टेनमेट क्षेत्रो को खत्म कर दिया। इनमे भाग्योदय तीर्थ, खुरई के जमुनिया धीरज गांव में , मकरोनिया के दीनदयालनगर वार्ड नम्बर तीन रिटायर्ड डीएसपी अवध बिहारी शर्मा शिवाजीनगर वाला झोन शामिल है। ये सभी 10 मई को पाजिटिव मरीज मिलने के बाद बनाये गए थे। कलेक्टर ने CMHO के प्रतिवेदन पर सहमति जताते हुए इन्हें खत्म कर दिया है।
होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों को दिया जाएगा होम क्वारेंटाइन पीरियड नोटिस
सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक सिंह की अध्यक्षता में अधिकारीध्कर्मचारी की बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कलेक्टर ने सागर में स्मार्ट सिटी द्वारा विगत दिनों में संपन्न किये गए प्रोजेक्टों की समीक्षा की, जिनमें इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग, स्मार्ट सिटी द्वारा पुनर्निर्मित किये गए पार्क, प्लेस मेकिंग में सेल्फी प्वाइंट, चैराहों में सुधार एवं आईटीएमएस, पुनर्निर्मित सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों आदि पर चर्चा कर किये गए कार्य की सराहना करते हुए कहा की अब आने वाले समय में इन प्रोजेक्टों से रेवइन्यू मिल सके ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि इनका रखरखाव कुसलता से किया जा सके। इसके साथ ही बर्तमान में चल रहे प्रोजेक्टों एवं भविष्य में होने वाले कार्यो से संबंधित प्रोजेक्टों के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम की चर्चा करते हुए कहा की यहां से कंट्रोल किये जा रहे कोरोना संबंधित सभी क्रियाकलापों की रियलटाइम जानकारी डेसबोर्ड में दिखाई देना चाहिए। कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या, कोरोना से मरने वालों की संख्या आदि का एनालिसिस पाईचार्ट, ग्राफ आदि के माध्यम से दिन प्रतिदिन होना चाहिए इसके साथ ही कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति द्वारा फैले संक्रमण का ट्री-ग्राफ द्वारा एनालिसिस किया जायेगा। प्रतिदिन के डेटा की तुलना प्रदेश और देश के प्रतिदिन के डेटा से करते रहें। उन्होंने इस प्रक्रिया को और सरल बनाने हेतु बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों का डाटा वार्ड अनुसार एवं ग्रामीण क्षेत्रों का पंचायत अनुसार अलग अलग लिस्ट में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के डेसबोर्ड में दिखे जिससे संबंधित जानकारी एक क्लिक में प्राप्त हो सकेगी।
पढ़े : सागर: पुराने विवाद के चलते हुई थी हत्या,देशी कट्टे से फायर चूका,तो लाठियों-पत्थर से कुचला
जिले में बने कंटेनमेंट एरिया और होम क्वारेंटाइन किये गए लोगों की चर्चा करते हुए कहा कि आगे से जिस भी व्यक्ति को होम क्वारेंटाइन किया जाये तो उसके घर पर संबंधित पोस्टर चिपकाने के साथ ही एक होम क्वारेंटाइन पीरियड नोटिस भी दिया जायेगा एवं उक्त व्यक्ति से पावती भी ली जायेगी। जिससे, उनके द्वारा होम क्वारेंटाइन नियमों का उल्लंघन किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही तत्काल की जा सके।
बैठक में निगमायुक्त आर पी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, जिला रजिस्ट्रार रत्नेश भदौरिया, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, डाॅ. धीरेन्द्र मिश्रा, डाॅ. वाय पी सिंह, स्मार्ट सिटी ई गर्वनेंस मेनेजर अनिल शर्मा, पीएमसी से इंद्रजीत सिंह, ई.ई. अभिषेक सिंह राजपूत, इंजी. राजबाबू सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें