Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल काँग्रेस ने 67 वे दिन भी रखा अभियान जारी

सेवादल काँग्रेस ने 67 वे दिन भी रखा अभियान जारी
सागर ।  अपने अभियान के  67 वें दिन शहर सेवादल  अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा शहर में छोटे-छोटे काम करने वालों की आर्थिक स्थिति दो महीने में दयनीय हो चुकी है ,शहर के सभी जिम्मेदारों और मानवता का भाव रखने वालों को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिये । 
तत्श्चात् शहर सेवादल ने तिलकगंज,राजीवनगर और इतवारी वार्ड के जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुये राशन वितरण किया।

पढ़े : सागर: 9 नए पाॅजिटिव मरीज मिले, होम क्वारेंटाइन लोगो  की आनलाइन लाइव निगरानी,103 दिखे  सीमाओं को तोड़ते हुए लाईव

राशन में एक परिवार के लिये एक सप्ताह का आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि रहता है ।
यह परिवार लगातार शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान थे ।सेवादल की मदद से आज जरूरतमंद महिलाएं भावुक हो गयी। 
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन महिलाओं को अवगत कराया।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,शैलेन्द्र नामदेव, आकाश नामदेव,पार्थ चाचोदिया,वाशु सोनी,अंकुर यादव,आर्यन,अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive