Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: बैंक से किसान के एक लाख 40 हजार रुपये उड़ाए चोर ने ,घटना सीसीटीवी में कैद

सागर: बैंक से किसान के एक लाख 40 हजार रुपये उड़ाए चोर ने ,घटना सीसीटीवी में कैद

सागर। सागर जिले के राहतगढ़ में चोरी की एक सनसनीखेज बारदात सामने आई है । जिसमे दिनदहाड़े सेंट्रल बैंक राहतगढ़ में एक किसान के थैले से एक लाख चालीस हजार रुपये पर चोर ने हाथ साफ कर दिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

घटना राहतगढ़ की सेंट्रल बैंक परिसर की है जहाँ पर आज खाताखेड़ी गांव निवासी किसान करन सिंह घोषी बैंक में जमा रूपये निकलने आया था । जो उसको गेंहू बेचने के एवज में मिले थे। किसान कारण सिह ने बैंक से एक लाख चालीस हजार रुपये निकालकर किसी काम से खड़ा हो गया।तभी पास में खड़े एक युवक ने पलक झपकते ही करण सिंह का थैला काटकर । उसमे रखे एक लाख चालीस हजार रुपये उड़ा दिये,और मौके से रफूचक्कर हो गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

 (@weYljxbV9kkvq5Z):

चोर की चोरी करने की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई ।जिसकी दम पर पुलिस चोर तक पहुचने का प्रयास कर रही है।साथ ही पुलिस का कहना है कि जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है उसके हिसाब से चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना का अभ्यस्त लगता है फ़िलहाल सीसीटीव फुटेजों का अध्यन किया जा रहा है।    
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
                                 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive