Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस ने बांटी 300 न्याय किट

राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस ने बांटी 300 न्याय किट


सागर। राष्ट्रीय काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर
युवा काँग्रेस जनों ने गरीब निर्धन व्यक्तियों किया  300 न्याय किट (राशन सामग्री,मास्क व सेनेटाइजर) का वितरण किया। नेक दुआएं देते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई प्रदान की।
इसके साथ ही श्री गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश युवा काँग्रेस प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता आशीष चौबे ने कहा कि वर्तमान में देश विदेश सहित पूरे प्रदेश में जनता जनार्दन कोरोना महामारी से खासा सहमी हुई है वहीं दूसरी ओर जननेता सम्मानीय राहुल गांधी जी ने दरियादिली दिखते ,उन्होंने देश में वर्तमान हालातों (कोरोना व भारत चीन सीमा पर हुए शहीद जवान ) को देखते हुए यह निर्णय लिया कि वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे , वहीं आज समस्त कांग्रेसजनों को गरीब निर्धन लोगों को न्याय किट कांग्रेसजनों द्वारा वितरण करने को आदेशित कर बहुत ही सहयोगात्मक निर्णय लिया जिसका हर एक भारत वासी सराहना करता है।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

डॉ गौर विवि की जमीन पर अतिक्रमण/ निर्माण को लेकर विवि प्रशासन ने दिया नोटिस

वहीं आज न्याय राशन किट वितरण करने वालों में  मुख्य रूप से आशीष चौबे, इंज संजय रोहिदास , शोएब कुरेशी,आमिर कुरेशी, शुयश पाण्डेय,  आलेख नाहर, सहजाद निहारिया, संदीप चौधरी, अजय राजपूतअन्य मौजूद थे ।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive