कैंट बोर्ड सागर कोविड-19 से लड़ने में हो रहा है सफल

कैंट बोर्ड सागर  कोविड-19 से लड़ने में हो रहा है सफल 

#COVID19_SAGAR

सागर। कैंट बोर्ड सागर कोविड-19 से लड़ रहा है। वे कोविड-19 से लड़ने में सफल रहे हैं। पीसीबी कैंट ब्रिगेडियर संजय ठाकरन कोविड के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहे हैं। कैंट बोर्ड सागर ने सदर के निवासियों के लिए सदर बाजार के पास एक कार्यालय की स्थापना की, जो सदर क्षेत्र में हैं। कैंट बोर्ड द्वारा सदर बाजार की नियमित सफाई की जा रही है। जरूरतमंद व्यक्तियों और परिवारों को खाद्यान्न दिया गया है। साथ ही ड्रोन का इस्तेमाल कन्टेनमेट जोन की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। कैंट में बड़ी संख्या में लोगों के रहने के कारण, कोविड- 19 सदर बाजार में बहुत तेजी से फैल गई थी । 

पढ़े : कमिश्नर - कलेक्टर ने किया बीएमसी, जिला चिकित्सालय ,फीवर क्लीनिक का निरीक्षण ,कराई अपनी भी स्क्रीनिग


लेकिन अब सेना और कैंट बोर्ड के निरंतर प्रयासों के साथ, यह स्थिर हो गया है। कर्नल मुनीश गुप्ता, एडम कमांडेंट ने कहा कि सेना कैंट में कोविड- 19 को नियंत्रित करने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ एक साथ प्रयास कर रही है जो कि बहुत ही सौहार्दपूर्ण रहा है । कर्नल गुप्ता ने काविड 19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में कैंट बोर्ड का समर्थन करने के लिए कलेक्टर सागर  दीपक सिंह और एसपी अमित सांघी को भी धन्यवाद दिया।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें