Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : आठ कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,कोरोना से जिले में 17 वीं मौत

सागर : आठ कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,कोरोना से जिले में 17 वीं मौत

सागर। सागर जिले में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। धीरे धीरे सागर शहर का हरेक इलाका  इसकी चपेट में  आ रहा है। सुखद यह भी है कि स्वस्थ्य होने वाले मरीजो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 
 बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिसमें 55 वर्षीय पुरूष, निवासी इतवारा बाजार सागर, 17 वर्षीय युवक विजय टाकीज, 43 वर्षीय महिला विजय टाकीज, 79 वर्षीय पुरूष विजय टाकीज, 46 वर्षीय महिला विजय टाकीज, 45 वर्षीय पुरूष विजय टाकीज, 35 वर्षीय पुरूष ग्राम कारव पोस्ट सिलोढ़ा खुरई एवं 39 वर्षीय महिला भैसा नाका केंट सागर शामिल है ।

पढ़े : वीडियो कॉल से कलेक्टर ने कोरोना पीड़ित युवती से स्वास्थ्य का हालचाल पूछा

पढ़े : जनपद पंचायत का सीईओ दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों  पकड़ाया,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही

आज सागर के पथरिया जाट लोधीपुरा में एक संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई । यह 17 वी मौत है। जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 270 हो चुका है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले 201 मरीज है। इनमे पुलिस कर्मी भी शामिल है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive