चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल खुला रहेगा पोर्टल ,13 जून तक

चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल खुला रहेगा पोर्टल ,13 जून तक


सागर में चना ,मसूर और सरसों के लिए ई उपार्जन हेतु पोर्टल  13 जून तक खुले रहेंगे। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मन्त्री गोविन्द राजपूत से जिले के किसानों और जनप्रतिनिधियों   ने पोर्टल को खुला रखने की मांग की थी। संचालक ,किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल ने इसके आदेश जारी किए हैं। विधायक प्रदीप लारिया ने भी कलेक्टर कोइस आशय का पत्र लिखा था। 

अधिकृत जानकारी के अनुसार चना, मसूर एवं सरसों के ई-उपार्जन हेतु पोर्टल 13 जून तक खुला रहेगा। संचालक कृषि कल्याण तथा कृषि विकास मध्यप्रदेश, भोपाल ने कलेक्टर सागर  दीपक सिंह के अनुरोध पर निदेशक एनआईसी विंध्यांचल भवन, भोपाल को पत्र जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पाईन सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2019-20 (विपणन वर्ष 2020-21 में) चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु अंतिम तिथि 10 जून 2020 निर्धारित थी ।

पढ़े: सागर: सर्दी-बुखार की जानकारी छिपाई ,डॉक्टर का क्लिनिक सील, मामला दर्ज, मरीज को निकला कोरोना पाजिटिव

 सागर जिले में 09 जून 2020 को राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल के द्वारा सभी उपार्जित केन्द्रों पर उपस्थित कृषकों एवं चने की मात्रा का सत्यापन कराया गया। इस सत्यापन में लगभग 1543 कृषको 8318 टन मात्रा पाई गई। सागर जिले में अभी लगभग 6940 मेंटन की खरीदी शेष है। इस सम्पूर्ण मात्रा का उपार्जन 10,08.2020 तक सभी कृषकों से खरीदी किया जाना संभव नही हो सकेगा । कलेक्टर सागर द्वारा उपार्जन हेतु पोर्टल को 13.06.2020 तक खुला रखने हेतु अनुरोध किया गया है। अतः उपरोक्तानुसार जिला सागर हेतु उपार्जन पोर्टल को दिनाक 13 जून 2020 तक खुला रखने का कष्ट करे ताकि खरीदी का कार्य ऑन लाईन इंद्राज किया जा सके।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें