वनरक्षक पकड़ाया 11 हजार की रिश्वत लेते,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही
सागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ क्षेत्र में उत्तर वन मंडल के वनरक्षक को बैलगाड़ी छोडने और ईंट भट्टा लगाने के एवज में लोकायुक्त पुलिस सागर ने आवेदक से 11,000/- रूपयें की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने बताया कि आवेदक जयराम लोधी नि, ग्राम- तिगोड़ा तह.शाहगढ़ ने लोकायुक्त कार्यालय में लिखित मे शिकायत की थी कि बैलगाड़ी छोड़ने ओर ईट भट्टा लगाने के एवज में आरोपी दिनेश मिश्रा वन रक्षक उत्तर वन मण्डल चौकी तिगोड़ा तह.शाहगढ़ ज़िला-सागर द्वार 11,000/- रूपयें की रिश्वत की मांग की जा रही है ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जॉच पड़ताल के उपरांत आज शनिवार को गठित ट्रेप दल द्वारा उत्तर वन मंडल कार्यालय तिगौडा में वनरक्षक दिनेश को आवेदक से 11,000/- रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । लोकायुक्त टीम में निरीक्षक बीएम द्विवेदी और अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में ट्रेप सबंधी कार्यवाहि की गई। बताया जाता है कि वन रक्षक दिनेश मिश्रा खुद ईट के भट्टे भी चलाता है और दूसरों के भट्टो वालो से हर महीने रुपयों की वसूली करता है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें