सागर 10 पॉजिटिव मरीज मिले, रहली में मिले चार मरीज,संख्या बढ़कर 317
सागर । बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को वायरोलाॅजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
जिसमें 47 वर्षीय पुरूष बीना रिफाईनरी, 31 वर्षीय पुरूष वार्ड-7 रहली, 48 वर्षीय पुरूष बीना रिफाईनरी, 70 वर्षीय पुरूष बाहूवली कालोनी, 31 वर्षीय महिला वार्ड-15 पटनागंज रहली, 31 वर्षीय महिला वार्ड-15 पटनागंज रहली, 25 वर्षीय महिला भगत सिंह वार्ड एवं 50 वर्षीय महिला वार्ड-15 पटनागंज रहली निवासी शामिल हैं।
उधर इसके अलावा गढाकोटा और ढाना के एक एक मरीज भोपाल में पॉजिटिव पाए गए है। जिले में मरीजो की संख्या बढ़कर 317 हो गई है। स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 228 है।
कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईज
कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात नवीन केशरवानी के घर से राजेश केशरवानी सर्वजल वाले के घर तक, भीतर बाजार शीतला माता मंदिर के पास, जवाहरगंज वार्ड, थाना कोतवाली, भीतर बाजार, मोहम्मद शफीक के घर से मोहम्मद सानू के घर तक, कक्कू का बगीचा एवं नूरबाग मस्जिद के पास, तिलकगंज वार्ड क्रमांक 14, थाना कोतवाली, को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।
इसके अलावा जॉन क्रमांक-2 तिलकगंज वार्ड कक्कू का बगीचा नूर बाग मस्जिद के पास कोरोना पॉजिटिव मरीज नासिर के मकान के पास ओर पूरे एरिया में कीटनाशक दवाओं और हेंड मशीन से सेनेटाइज कराया गया और सफाई कराई गई है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें