MP में "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

MP में  "FIR आपके द्वार' गृहमन्त्री ने की शुरुआत, सागर में आई जी अनिल शर्मा ने दिखाई  हरी झंडी

★मध्यप्रदेश पुलिस का अभिनव प्रयास ,भोपाल में  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने 'FIR आपके द्वार' का शुभारंभ किया। 

★सभी पुलिस झोनल  मुख्यालय और एक गैर संभागीय मुख्यालय दतिया में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सेवा शुरू

भोपाल/ सागर ।(तीनबत्तीन्यूज़) ।पूरे देश मे मध्यप्रदेश पुलिस ने एक अभिनव पहल की शुरू की है।  "FIR आपके द्वार " के तहत पीड़ित के घर पर ही 100 डायल पहुचेगी और  fir लिखी जाएगी। इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत भोपाल में गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा ने एक कार्यक्रम में की। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने FIR आपके द्वार  के तीन महीने के पॉयलेट योजना का  शुभारंभ किया। इस मौके पर डीजीपी विवेक जौहरी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। इसका  वेेेबकेम के जरिये सभी झोनल मुख्यालयों पर सीधा प्रसारण कर दिखाया गया।

पढ़े : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले
महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते
चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

इस मौके पर गृहमन्त्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस तरह देश की सीमाओं पर जवान चोकसी कर रहे है। उसी तरह लॉक डाऊंन को सफल बनाने हमारी पुलिस चौराहों पर खडी है। इसके साथ ही मानवीय संवेदनाओं पर भी खरी उतरी है। पीड़ितों की मदद भी करती नज़र आई है। उन्होंने कहा कि इस नए प्रोजेक्ट से  पुलिस कार्यप्रणाली सरल होंगी। छोटे छोटे मॉम्ला में पीड़तों को थाने नही आना पड़ेगा। इस मौके पर एक fir भी दर्ज  कराई गई।
डीजीपी विवेक जौहरी ने कहा कि प्रदेश के कुल 23 थानों से योजना  शुरू हो रही है।  31 अगस्त तक पॉयलेट प्रोजेक्ट रहेगा ।इसके बाद आकलन करके इस योजना को  आगे बढ़ाया जाएगा।

पढ़े: दमोह जिले के एक सब इंस्पेक्टर का सिंघम स्टाईल का वीडियो वायरल , जांच के आदेश 

सम्भागीय मुख्यालय सागर पर आईजी ने की शुरुआत

"FIR आपके द्वार " योजना के तहत झोनल मुख्यालय सागर में एक कार्यक्रम में सागर झोन के आई जी अनिल शर्मा और एसपी अमित सांघी ने हरी  झंडी दिखाकर 100 डायल को रवाना किया। इसके पहले  पुलिस कंट्रोल रूम में भोपाल से सीधा प्रसारण दिखाया गया है।
आई जी ने बताया कि इसके तहत सम्भागीय मुख्यालय वाले जिले में एक शहरी और एक ग्रामीण थाना में शुरुआत की गई है। 100 डायल को बृहद रूप दिया है। कम्पलेंड आने पर 100 डायल शिकायतकर्ता के यह पहुचेगी और रिपोर्ट दर्ज करेगी।अच्छे नतीजे आने पर इसका विस्तार किया गया है। 
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि ने बताया कि 100 डायल में स्टाफ बढाया है । साथ हो इसमे प्रिंटर और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई है। मौके पर ही fir की कॉपी दी जाएगी। गम्भीर और संवेदनशील अपराधों को छोड़कर यह  काम करेगी।

पढ़े :  हादसे में पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एम ड़ी शाहिद की मौत

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में आई जी अनिल शर्मा डीआईजी  आर एस डेहरिया ,पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  प्रवीण भूरिया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना  विक्रम सिंह ,उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक  संजय खरे नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति ,नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री पूजा शर्मा, डीएसपी मुख्यालय अमृता दिवाकर ,रक्षित निरीक्षक  सुनील दीक्षित, निरीक्षक रेडियो  जेपी भाटेले उप निरीक्षक रेडियो, प्रभारी डायल सागर  आर के एस चौहान ,शौरभ रैकवार  जिला सुपरवाइजर डायल 100 सतीश यादव थाना प्रभारी मोतीनगर  सतीश सिंह एंव थाना मोतीनगर frv 4 के स्टाफ के साथ उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive