Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवा के साथ जागरूकता भी ला रही है सेवादल कांग्रेस

सेवा के साथ जागरूकता भी ला रही है सेवादल कांग्रेस

सागर। कोरोना महासंकट में दो महीने से बेरोजगार छोटे-छोटे व्यवसायियों,कामकाजी महिलाओं की राशन से मदद आज कांग्रेस सेवादल ने जारी रखी, अभियान का आज 62वां दिन था,आज सेवादल ने चंद्रशेखर वार्ड 8 परिवारों की और विठ्ठलनगर वार्ड के योगेश की सूचना पर तत्काल ही सेवादल ने 4 गरीब-निसहाय-लाचार परिवारों की महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं को राशन वितरण किया।

पढ़े : सागर में कोरोना पाजिटिव के 27 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 141,सर्वाधिक सदर के
साथ-साथ ही कांग्रेस शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मजदूरों की तुरंत सहायता के लिये केन्द्र सरकार से 10000₹ की तत्काल मदद की मांग की।आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,आर्यन,शैलेन्द्र, हनी आदि सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive