Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुनार नदी में रेत खदान धसकने से दो की मौत,दो युवक घायल

सुनार नदी में रेत खदान धसकने से दो की मौत,दो युवक घायल


सागर। सागर जिले की रहली थाना अंतर्गत बीजापुर गांव में सुनार नदी के पास रेत खोद रहे दो मजदूरों की खदान में दबने से मौत हो गई । वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज जारी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनार नदी के किनारे बीजापुर के कुछ लोग रेत खोद रहे थे। रविवार  की सुबह गांव में रेत की खदान धसकने की खबर से लोग सकते में आ गये।

पढिये : सुरखी में बना है पॉलिटिकल डिस्टेंस

मंत्री गोविन्द राजपूत  मिलने पहुचे पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के  घरघरhttps://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_873.html

रेत की खदान में दबने से दो युवक संदीप आदीवासी 18 व माखन जारौलिया की मौत हो गई। वहीं दो युवक लालसिंह और पप्पू यादव गंभीर रूप से घायल हो गये। गामीणों की मदद से रेत में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया।   पुलिस द्वारा दोनों घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनोंं का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि रेत निकालते समय चार लोग खदान में दब गये थे। जिनमें से दो की मौत हो गई दो की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज चिकित्सालय में किया जा रहा है।


---------------------------- 

www.teenbattinews.com


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive