Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर: एमपी- यूपी की सीमा तक पहुचाने प्रशासन ने लगाई बसें, ताकि मजदूरों को पैदल न चलना पड़े

सागर: एमपी- यूपी की सीमा तक पहुचाने प्रशासन ने लगाई  बसें, ताकि मजदूरों को पैदल न चलना पड़े


सागर । सागर जिले के मालथौन से लगे यूपी बॉर्डर तक छोड़ने के लिए जिला प्रशासन  बस मुहैया करा रहा है । यब निशुल्क व्यवस्था है। 
जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की है ताकि प्रवासी मजदूरों को पैदल न चलना पड़े। ये बसें महराजपुर देवरी और बहेरिया तिराहे पर लगाई गई हैं। प्रवासी मजदूर जो पैदल उत्तर प्रदेश जा रहे है उन्हें इन स्थानों से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठाकर मालथौन  सीमा तक छोड़ती है। 

तीनबत्ती न्यूज.कॉम
सागर: घर नही मौत नसीब हुई, रास्ते  में दम तोड़ा युवक ने , वाहन भी छोड़कर चला गया


ये बसें मजदूरों को बिना किराये लिए क्रमशः 130 किलोमीटर और 75 किलोमीटर तक छोड़ती है। आरटीओ श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि बसों की सेवाए 11 मई से 24 घंटे चालू है । मजदूरों के लिए भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराए जाते है। प्रवासी मजदूरो को इस व्यवस्था से राहत मिलेगी। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com