Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : बिना मास्क के मिले पुलिस, निगम, डॉक्टर ,बीएमसी कर्मी, हुआ चालान, एक स्वच्छता निरीक्षक निलंबित

सागर : बिना मास्क के मिले  पुलिस, निगम, डॉक्टर ,बीएमसी कर्मी, हुआ चालान, एक स्वच्छता निरीक्षक निलंबित

सागर। सागर जिला प्रशासन के निर्देश पर  नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे द्वारा विभिन्न चौराहों पर चेकिंग लगाकर जो व्यक्ति पैदल दोपहिया चार पहिया वाहनों पर घूम रहे थे उनके चालान काटे गए।
 इसी तारतम्य में जब तीन मडिया से एक डॉक्टर अपनी पत्नी को लेकर बगैर मास्क लगाए घूम रहे थे। तो उनको रोकने पर उनके साथ बगैर मास्क लगाने की समझाइश दी गई तो उन्होंने बहस करना शुरू कर दी ।

पढिये: सागर में अवैध शराब को ढोने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित, वीडयो हुआ था वायरल

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उनको समझाइश देकर मास्क लगाने एवं चालान करने  की बात कही। इसी प्रकार बीएमसी में स्वच्छता निरीक्षक द्वारा बगैर मास्क लगाए जाने पर चालान काटा एवं उसकी शिकायत जब बीएमसी के सफाई प्रभारी से  की गई तो उन्होंने दूरभाष पर ही उनको निलंबित कर दिया। इसी प्रकार रास्ते से गुजर रहे पुलिसकर्मी एवं निगम कर्मी जो बगैर मास्क लगाए हुए थे उनके भी 100 रूपए के चालान किए गए। 

पढिये : मंत्री गोविंद राजपूत पर प्रकरण दर्ज कराने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस में कराए बयान दर्ज

जब प्रशासन का आमला तीन बत्ती पहुंचा तो उन्होंने मेडिकल की दुकान पर पहुंचकर बगैर मास्क लगाए काम कर रहे व्यक्तियों को  समझाइश दी और चेतावनी दी कि अगली बार यदि कोई आप की दुकान पर बगैर मास्क लगाए पाया जाएगा तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि पुलिस के साथ समस्त दुकानदारों एवं पैदल चलने, चार पहिया, दो पहिया वाहन चलाने  वाले व्यक्तियों को माइक के द्वारा समझाइश दी गई एवं ना मानने पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई जो प्रतिदिन जारी रहेगी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive