बिजली बिल भरे जा सकेंगे ए टी पी केंद्रों से नगर प्रशासन से मिली मंजूरी
सागर । अब बिजली के बिल आज से बिजली बिल ए टी पी बिल संग्रहण केंद्रों से भी किये जा सकेंगे । उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन अवधि में उक्त ए टी पी बिजली बिल संग्रहण केंद, संचालित नहीं हो पा रहे थे । बिजली कंपनी अपने उपभोक्ताओं से बिजली बिलों का ऑन लाइन भुगतान करने की अपील कर रही थी ।
बिजली कम्पनी नगर संभाग के कार्यपालन अभियन्ता एस.के.सिन्हा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि उनके कार्यालय को जिला प्रशासन सागर से , शहर में संचालित ए.टी.पी.केंद्रों के माध्यम से बिजली बिलों के राजस्व संग्रहण की अनुमति प्राप्त हो गई है ।
पढ़िए : अमृत योजना के पार्को एवं आवासों का निरीक्षण, आयुक्त ने दिए निःर्देश
अनुमति प्राप्त हो जाने से अब चमेली चौक, सदर, पॉवर हाउस और केन्ट रोड (सिविल लाइन) में बने हुए ए टी पी केंद्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक , सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए फेस मास्क,कवर लगा कर असीमित राशियों के बिजली बिल बिना कोई अतिरिक्त सर्विस चार्ज दिए हुए जमा कराये जा सकेंगे ।कार्यपालन अभियंता, सिन्हा ने शहर के बिजली उपभोक्ताओं से अपने बिलों के भुगतान किए जाने की पुनः अपील की है ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें