Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में थोक दुकान से फुटकर बिका,तीन किराना दुकान सील

सागर में थोक दुकान से फुटकर बिका,तीन  किराना दुकान सील

सागर।सागर के कटरा क्षेत्र में पूर्णतः लॉक दाओं है। थोक दुकानों पर फुटकर बिक्री होने पर प्रशासन ने तीन किराना व्यापारियों पर लॉक दाओं के उल्लंघन का मॉम्ला दर्ज किया है। इनकी दुकान सील की गई है। 

प्रशासन के सागर नगर के भ्रमण के समय  नगर के कटरा क्षेत्र में स्थित थोक किराना व्यापरियों द्वारा दुकान पर ग्राहकों की भीड़ एकत्रित कर किराना सामग्री विकय करते पाया गया । कलेक्टर  के निर्देशानुसार कटरा क्षेत्र को
पूर्णत: लॉकडाउन किया गया हैं। लाकडाउन का उल्लघन करते पाये जाने से कटरा बाजार
स्थिति खेमचंद शिखरचंद किराना स्टोर, सफल किराना स्टोर एवं आनंद किराना स्टोर की
दुकानों को शील किया गया । उक्त कार्यवाही नगर दण्डाधिकारी पवन बारिया, नगर पुलिस
अधीक्षक सागर एम.पी. प्रजापति एवं नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह की उपस्थिति में की गई ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive