Editor: Vinod Arya | 94244 37885

काँग्रेस सेवादल के राशन वितरण करते हुए चालीस दिन

काँग्रेस सेवादल के राशन वितरण करते हुए  चालीस दिन
 
सागर।सेवादल ने मानवता को अपना धर्म मानते हुये कोरोना संकट मे जारी लाकडाउन के दौरान आज लगातार 40 वें दिन भी राशन वितरण कर गांधी जी के"पीर पराई जाने है" के भाव को चरितार्थ किया। सेवादल ने मछरयाई,बामनखेडी और गांधीचौक की 20 गरीब-कामकाजी-निसहाय महिलाओं को राशन वितरण कर उनकी परेशानी को कुछ हद तक कम करने की कोशिश की। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये कोरोना के बचाव से भी महिलाओ को जागृत किया।

पढ़िए : सागर: शराब दुकान खुली, उडी सोसल डिस्टेंस की धज्जियां, लगी कतारें ,नही लिखे गए नाम मोबाइल नम्बर

प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी अमित दुबे रामजी आज विशेष रूप से उपस्थित थे । उन्होने कहा कि सेवादल के इस अभियान मे समय समय पर आकर आत्मिक शांति प्राप्त होती है। राशन में आटा-दाल भाई नेवी जैन और चावल-बिस्किट-दूध सेवादल की तरफ से वितरित किया गया। ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव, प्रवीण यादव,हनी सोनी,नवीन यादव,आकाश नामदेव,लकी यादव आदि उपस्थित थे।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive