Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कामकाजी महिलाओं को मिला राशन, सेवादल ने बांटा

कामकाजी महिलाओं को मिला राशन, सेवादल ने बांटा

सागर। कोरोना काल की इस विषम परिस्थिति में सेवादल ने 37 वें दिन भी 15 गरीब-कामकाजी महिलाओं को और ट्राईसायकल से आये एक दिव्यांग युवक को राशन वितरण कर उनकी परेशानियों को कम करने का प्रयास किया।

पढ़े: भारतीय सेना  ने किया सागर के कोरोना वारियर्स का सम्मान
आज सूबेदार वार्ड और धर्मश्री वार्ड की महिलाओ को राशन वितरित किया गया ,राशन वितरण में सेवादल अध्यक्ष द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया और कोरोना से बचाव की सावधानियों से भी अध्यक्ष ने इन सभी को जागृत किया।राशन मे आटा-दाल भाई नेवी जैन और दूध-चावल-बिस्किट सेवादल अध्यक्ष की तरफ से वितरित किया गया। कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,शैलेन्द्र नामदेव,लकी,ईशू तिवारी,हनी सोनी ,नवीन यादव,अंकुर यादव आदि सभी सदस्य मौजूद थे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive