गांधीवादी नेता स्व विठ्ठल भाई पटेल को याद किया,राशन वितरित किया कमजोर वर्ग को
सागर। वरिष्ठ राजनयिक और गांधीवादी नेता , गीतकार स्व विठ्ठल भाई पटेल को उनके 84 वे जन्म जयंती पर शहर वासियों और शुभचिंतकों ने याद किया। शहर में कई संगठनों ने उनको याद किया। इस मौके पर कोरोना आपदा में कमजोर ,असहाय और निर्धन लोगो की मदद के लिए स्व पटेल का परिवार आगे आया। उनकी पौत्री धारणा पटेल ने गणेश मंदिर पूर्वयाऊ टोरी पर गरीबो का राशन वितरित किया। इसमे आटा,चावल, दाल के पैकिट बांटे गए।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z
इस दौरान लोगो ने स्व विठ्ठल भाई पटेल के कार्यो को ,बेदाग छवि और व्यक्तिव को स्मरण किया। राशन वितरण के अवसर पर अंकलेश्वर दुबे, कोमल यादव, मनोज जैन,जयंत भाई पटेल और गोविन्द सरवैया आदि उपस्थित थे। इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और सभी से इसके पालन की अपील की।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें