Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महामंडलेश्वर ओमकार गिरी महाराज का देहावसान

महामंडलेश्वर ओमकार गिरी महाराज का देहावसान
सागर । गिरी सम्प्रदाय के महामंडलेश्वर ओमकार गिरी महाराज का इलाहाबाद स्थित उनके आश्रम में देहावसान हो गया, श्री गिरी पूर्व में सागर में गवर्मेंट स्कूल में शिक्षक रहे हैं ।
महामंडलेश्वर ओमकार गिरी महाराज का गत दिवस इलाहाबाद स्थित उनके आश्रम में देहावसान हो गया । महामंडलेश्वर ओमकार गिरी महाराज का सागर से विशेष नाता रहा है ।

वे पहले ढाना में संस्कृत विद्यालय में शिक्षक थे बाद में गवर्मेंट स्कूल ( अब एक्सीलेन्स स्कूल ) में शिक्षक रहे, आप केशवगंज वार्ड स्थित मोंगा के नजदीक स्थित देवी मंदिर परिसर में निवासरत रहे , उनकी पत्नी भी सागर में एमएलबी स्कूल में शिक्षिका रहीं है । गिरी संप्रदाय से जुड़ने के बाद वो इलाहाबाद चले गए । आपके सागर में कई आध्यात्मिक शिष्य हैं और वो प्रत्येक गुरु पूर्णिमा पर सागर रहते थे यहां उनके दीक्षित शिष्यों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive