Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टोटल लाकडाउन :सागर ,केंट,मकरोनिया में खुलेंगी शराब दुकानेबन्द रहेंगे बीयर-बार ,अहाते

टोटल लाकडाउन :सागर ,केंट,मकरोनिया में खुलेंगी शराब दुकानेबन्द रहेंगे बीयर-बार ,अहाते


सागर । सागर ने टोटल लॉक  डाऊन वाले क्षेत्रों में अब शराब दुकान खुलेंगी। सागर में बढ़ते कोरोना पाजिटिव मरीजो के बीच नगर निगम सागर,केंट और मकरोनिया बुजुर्ग की 14 देशी और  9 अंग्रेजी कुल 23 दुकाने आबकारी विभाग सागर  ने आदेश किये है। सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडे  ने आदेश दिये है। उधर सागर के शराब ठेकों को लेकर दिनभर अफवाह उड़ती रही। उधर प्रदेश में शराब ठेकेदारों और सरकार में कुछ मसलों पर समझौता नही होने से टकराव बना हुआ है। 
आदेशो के मुताबिक 20 मई से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकाने खुलेंगी। सोसल डिस्टेंस के साथ ही दुकानदार को उपभोक्ताओं के नाम और मोबाइल नम्बर भी लिखना होंगे। इसके साथ ही अहाते नही खुलेंगे।  

पढ़े : सांसद के लंगर का समापन, 9 दिन की प्रवासी मजदूरो की सेवा*

बियर बार टोटल जिले में बंद रखे गए है। शराब ठेकेदार को सात दिन के भीतर प्रतिभूति राशी जमा करने के आदेश दिये गए है। उधर  आबकारी विभाग ने शराब ठेकेदार को बैंक गारंटी और पोस्ट डेटेड चेक प्रस्तुतु करने के  आज 20 मई तक के आदेश थे। अब सहायक आयुक्त वंदना पांडे ने तारीख बढाकर 22 मई तक होल्ड पर रखा है। 
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com