Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री गोविन्द राजपूत पर दर्ज हो लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण, काँग्रेस के कार्यकरी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र

मंत्री गोविन्द राजपूत पर दर्ज हो लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण, काँग्रेस के  कार्यकरी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने लिखा पत्र

सागर । मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने सागर जिले के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को पत्र  लिखकर मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत आदि अन्य के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन करने का  प्रकरण दर्ज करने की माँग की है।पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा है कि श्री गोविन्द सिंह  राजपूत केबिनेट मंत्री  भोपाल से क्रिश्चियन कालोनी सागर स्थित अपने निवास  आये और  दिनाँक 01 मई 2020 को  धर्मश्री वार्ड सागर स्थित भाजपा  कार्यालय में श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने भाजपा के पदाधिकारियों को  एकत्रित कर बैठक आयोजित की है।

पढ़े ': मंत्री गोविन्द राजपूत के साथ घूमे ,काँग्रेस प्रवक्ता फुसकेले,पार्टी ने दिया नोटिस

श्री चौधरी ने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सागर जिले में कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी सागर म.प्र. के आदेश क्र./128/स्टेनो/2020 दिनांक 19/04/2020 को दोपहर 12 बजे से 03/05/2020 तक सागर नगर निगम, छावनी क्षेत्र व मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश पारित कर प्रभावशील किया गया है वावजूद इसके श्री गोविन्द सिंह राजपूत  ने सागर नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत  क्रिश्चियन कालोनी   सागर स्थित निवास से भाजपा कार्यालय में जाकर बैठक आयोजित की है। तथा विभिन्न भाजपा विधायकों के निवास पर भी बैठकें आयोजित की है। यह सभी स्थान प्रतिबंधित क्षेत्र में आते है। जहां श्री राजपूत शासन/ प्रशासन की  फॉलो गार्ड भी लेकर गए है जो कि लॉकडाउन आदेश का खुला  उल्लंघन किये जाने के साथ साथ दण्डनीय अपराध भी है म.प्र.काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से माँग की है कि मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत  व   बैठक में शामिल अन्य लोगों पर लॉक डाउन के उल्लंघन की धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जावे।

पढ़िए: हम नाराज हो जेहे तो बचहे का... गोपाल भार्गव
भार्गव जी नाराज हो  या न हो मनाने की क्षमता मुझमें  नही...गोविन्द राजपूत

माँग का समर्थन विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर. हर्ष यादव देवरी .तरवर सिंह .मध्यप्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन .  अरुणोदय चौबे .महासचिव प्रभु सिंह ठाकुर जिला शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी.पूर्व सांसद आनंद अहिरवार. नंदलाल चौधरी.  पूर्व विधायक प्रेमनारायण मिश्रा . सुनील जैन. नारायण प्रजापति.संतोष पांडे .त्रिलोकी कटारे .नेवी जैन .वीर सिंह यादव.भूपेन्द्र मुहासा. बुन्देल सिंह बुन्देला स्वदेश जैन..जीवन पटैल .वीरेन्द्र गौर. संदीप सबलोक. मुन्ना चौबे .अभय सिंघई, अमित रामजी दुबे, गिरिश पटेरिया,सुरेन्द्र चौबे. सुरेन्द्र पप्पू राय. महेन्द्र यादव. गिरीश पटैरिया .रामकुमार पचौरी. मुकुल पुरोहित .राजकुमार पचौरी. महेश तिवारी. असरफ खान .आशुभाई जान. शारदा खटीक. अवधेश तोमर. आनंद तोमर .देवेन्द्र तोमर. अनूप मिश्रा. राजेन्द्र चौबे.प्रमिला राजपूत. किरण सोनी सहित नेताओं एवं पदाधिकारी शामिल हैं।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive