भारतीय स्टेट बैंक ने आरंभ की घर पहुंच एटीएम सेवा

भारतीय स्टेट बैंक ने आरंभ की घर पहुंच एटीएम सेवा
भोपाल । वर्तमान कोरोना महामारी के कठिन दौर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए
लोगों की नगद संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मोबाइल एटीएम वेन सेवा आरंभ की गई है। भारतीय स्टेट बैंक में भोपाल शहर में प्रथम मोबाइल एटीएम वेन की व्यवस्था की है। यह मोबाइल एटीएम भोपाल की सभी कॉलोनी में पंहुचेगा एवं ग्राहकों को त्वरित एवं सुविधाजनक नगद
आहरण की सुविधा प्रदान करेगा। 

पढ़िए : हरियाणा में फंसे  मजदूर सागर आये स्पेशल ट्रेन से,हाथ हिलाकर किया ख़ुशी का इजहार

यह विशेष सुविधा भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा भोपाल में स्थित 448 एटीएम एवं ई लॉबी के द्वारा दी जा रही सेवाओं के अतिरिक्त हैभारतीय स्टेट बैंक, भोपाल मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार ने एटीएम वेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अन्य
महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। यह जानकारीएस. कोण्डल राव ,सहायक महाप्रबंधक जनसंपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग ने दी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive