Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना संकट में सेवादल का सेवा अभियान जारी

कोरोना संकट में सेवादल का सेवा अभियान जारी

सागर । शहर सेवादल लाचार,गरीब और छोटे-छोटे धंधे करने वालों को राशन सामग्री वितरण करके अपने अभियान को आगे बढाया। आज अपने अभियान के 56 वें दिन राहुल माखीजा की सूचना पर इंद्रा नगर सिविल लायंस पहुंचकर 5 परिवारों को राशन दिया फिर गुरूगोविन्द सिंह वार्ड के राहुल सोनी की सूचना पर 4 परिवारों को राशन वितरण कर उनकी परेशानी कम करने का छोटा सा प्रयास किया।तत्पश्चात् इतवारी वार्ड के 6 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने राशन वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये अन्य सावधानियों से भी इन परिवारों की महिलाओं को अवगत कराया।शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सह संयोजन द्वारका चौधरी, नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,आकाश नामदेव,अंकित यादव, शैलेन्द्र नामदेव,आर्यन,अरविंद राजपूत आदि सदस्य उपस्थित थे

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive