लॉक डाउन में बेसहारा घायल गायों का ईलाज करा रहा धर्म रक्षा संगठन

लॉक डाउन में बेसहारा घायल गायों का ईलाज करा रहा धर्म रक्षा संगठन

सागर। लॉक डाउन चल रहा है जहाँ लोगो को इस संकट की घड़ी में घर से निकलना खतरे से कम नहीं है। वही धर्म रक्षा संगठन गौ रक्षा कमांडो फोर्स के गौ भक्त अपनी जान को खतरे में डालकर सागर शहर में बीमार घायल गायों के लिये घरों से बाहर निकलकर  डॉक्टरों की मदद से पहुँचकर ईलाज कर रहे है। चाहे वह नाले में गिरे नंदी बैल हो या फिर गौमाता हो, तुंरत सूचना मिलने पर तत्काल गौ भक्तो की टीम पहुँचकर निकालकर डॉ. की मदद से ईलाज करती है, ऐसे लगभग सागर शहर के हर जगह टीम पहुँचकर अपने कर्तव्यों का पालन करती है। धर्म रक्षा संगठन के अध्यक्ष सूरज सोनी ने बताया कि पिछले कई दिनों से लॉक डाउन के चलते गायो की हालत बहुत बुरी हो गई है। 

पढ़िए: बीड़ी निर्माण और विक्रय को लेकर राहत, कोविड 19 के सतर्कता सम्बन्धी आदेश का करना होगा पालन

किसी के घायल होने तो किसी के नाले में गिरने की सूचनाएं निरंतर प्राप्त हो रही है।  जिला कार्यवाहक नीलेश प्रजापति ने बताया कि ईलाज के साथ हम गौ भक्त रोज शहर की गायो को भूसा सानी बनाकर खिलाते रहे है। शाम को जाकर पूरा शहर  कबर करते है। 
वही नगर अध्यक्ष आकाश प्रजापति ने बताया कि हम गौ भक्त रोज पहले खेत से बरसीन बाजरा तोड़कर लाते है फिर उसे काटकर  भूसा, सानी, नमक, चापर मिलाकर गाड़ी करके गायो को खिलाते है। विगत दिवस कुछ लोगो के खेत में फूल, गोबी, ककड़ी मिल गई थी जो हमने गायो के लिये खिलाई। जब तक लॉक डाउन चलता रहेगा ये गौ भक्त सेवा में लगे हुए है। संतु पोपटानी, विक्रम, आयुष साहू, पुष्पराज ठाकुर, मनीष साहू, प्रदीप पांडे, सचिन, अम्मू रैकवार, आशुतोष, गजेंद्र, नितिन, शिवा, कृष्ण, शैलेन्द्र, अभिनाष, विकी, निक्की राय, शैलू सेन, नीलू पटैल गौ वंश की सेवा में लगातार कार्य कर रहे है। 
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें