कमलनाथ सरकार की करोड़ों रुपए की स्वेछानुदान राशि का वेजा इस्तेमाल, पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चौधरी ने जताई आपत्ति,मामला सुरखी विधानसभा का

कमलनाथ सरकार की करोड़ों रुपए की स्वेछानुदान राशि का वेजा इस्तेमाल, पूर्व मन्त्री सुरेंद्र चौधरी ने जताई आपत्ति,मामला सुरखी विधानसभा का


★नियम विरुद्ध तरीके से चेकों के वितरण की जांच कर दोषियों पर हो कार्यवाह........सुरेन्द्र चौधरी 

सागर । कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत करोड़ों रुपए की स्वेच्छानुदान राशि का साठगांठ कर वेजा कर  इस्तेमाल वितरण किये किए जाने के मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने सागर संभाग के कमिश्नर श्री  अजय सिंह  गंगवार से सख्त आपत्ति दर्ज कराई है।श्री चौधरी ने संभाग कमिश्नर से  सख्त आपत्ति दर्ज कराते हुये कहा है  विधायक या  मंत्री स्वेच्छानुदान राशि गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए होती है। मध्यप्रदेश की कमलनाथ   सरकार में मंत्री रहे श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा काँग्रेस सरकार के  कार्यकाल में स्वीकृत स्वेछानुदान राशि का बेजा इस्तेमाल सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव जीतने के लिए किया जा रहा है ।

पढ़े : सागर। दो कोरोना पाजिटिव मरीज और निकले, कुल संख्या बढ़कर 16
भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल के अभी तक  दो  कर्मचारी हुए संक्रमित

उन्होंने कहा कि श्री गोविंद सिंह राजपूत गत 10 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद तथा मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्हें स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत करने का कोई अधिकार नहीं रह जाता बावजूद उसके शासन प्रशासन की सांठगांठ के चलते बैक डेट में करोडो  रुपए की स्वेच्छानुदान राशि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत की गई तथा उप चुनाव जीतने की गरज से उक्त राशि का बेजा इस्तेमाल कर वितरण किया जा रहा है।श्री चौधरी ने कहा जिला कोषालय अधिकारी सागर के हस्ताक्षर से जारी शासकीय चेक सुरखी विस.निवासी  ऋषि चौबे नामक व्यक्ति को दिनांक 28 मार्च 2020 को जारी 5 हजार का चेक तथा  रामस्वरूप भार्गव नामक व्यक्ति के नाम के  5 हजार रुपये  का चेक तथा इसी तरीके से करोड़ों रुपए की राशि के चेकों का वितरण सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अनाधिकृत भाजपा के  लोगों के द्वारा किया जा रहा है जो शासन के जारी दिशा-निर्देशों के विरुद्ध होने के साथ-साथ आर्थिक अनियमितता की श्रेणी में भी आता है। श्री चौधरी ने कहा है कि शासन के जारी  निर्देशानुसार समस्त प्रकार के भुगतान ऑनलाइन किए जाना चाहिए और चेक से भुगतान किए जाने की स्थिति में जवाबदार प्रशासनिक अमले के माध्यम से वितरण किए जाने के निर्देश है किंतु शासन के निर्देशों के विपरीत करोड़ों रुपए की राशि का वितरण किया जा रहा है।

एबीपी न्यूज़
MP: सागर में जैन मुनि के दर्शन के लिए जमा हुई भीड़ की आचार्य लोकेश मुनि और योग भूषण जी महाराज ने की निंदा

चौधरी ने संभाग कमिश्नर से मांग करते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में सुरखी विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत स्वेच्छानुदान राशि की स्वीकृति, वितरण की जांच की  जाकर चेकों को तत्काल जप्त कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने के साथ-साथ उक्त विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत स्वेच्छानुदान राशि की सूची को सार्वजनिक किया जाए।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें